क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


देवरी/सागर(ईएमएस)। देवरी नगर स्थित खंडेराव अग्निमेले में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है जिसके चलते श्रद्धालु दहकते अंगारों पर से चलते है और अपनी श्री देव खंडोबा के प्रति आस्था जाहिर करते है ।उसी के चलते मेले के दूसरे दिन गुरुवार को 162 श्रद्धालुओं के साथ देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया भी अग्निकुंड के दहकते अंगारों में से निकले ।इस दौरान भाज पा मंडल अध्यक्ष भारतेंदु मोंटू सिंह राजपूत धीरेन्द्र मिश्रा राजेंद्र मिश्र आदि ने फूलमाला पहनाकर देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया का स्वागत किया। निखिल सोधिया/ईएमएस/27/11/2025