नये साल से पहले भोपाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की खजूरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब से भरा एक ट्रक जप्त किया है। ट्रक में 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, इस शराब को भोपाल से इंदौर ले जाने के बाद वहां से आगे गुजरात भेजने की प्लानिंग थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ट्रक में भरी 1 करोड 20 लाख 42 हजार कीमत की शराब और 40 लाख कीमती ट्रक सहित 1 करोड 60 लाख 42 हजार का माल जप्त किया हैl मिली जानकारी के अनुसार, नाईट पैट्रोलिंग के दौरान खजूरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लेकर इंदौर भेजा जा रहा है। खबर मिलते ही फौरन एक्शन में आई थना पुलिस टीम ने इलाके में नाकेबंदी की। अलसुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच मुखबिर से मिली जानकारी के आाधार पर नजर आये ट्रक नंबर एमपी09एचजी6305 को टीम ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम देख ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने का प्रयास किय, लेकिन आखिरकार टीम ने उसे दबोच लिया। चैक करने पर सामने आया की ट्रक में शराब की पेटिंया भरी थी। पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक की पहचान जाकिर शेख पिता मुस्ताक शेख (50) निवासी मीना पैलेस भंवरकुआ थाना भंवरकुआ जिला इंदौर के रुप में बताते हुए कहा की उसने ट्रक में स्कायलैण्ड गार्डन के पास से शराब की पेटीया लोड कराई थी। इसे लेकर वह इंदौर जा रहा था। जब उससे शराब के परिवहन और शराब के संबंध में परमिट दिखाने को कहा तो वह पेश नहीं कर सका। हालांकि उसने उसकी जगह पर फर्जी दस्तावेज की बिल्टी पेश की। इसके बाद ट्रक को थाने लाकर चैक किया गया। पुलिस ने आगे बताया की ट्रक में अग्रेंजी शराब कंपनी सिग्नेचर, ओल्ड मोंक, बैग पाइपर, रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज की 12200 पेटियां भरी थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओ में मामला कायम कर शराब सहित ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियो के अनुसार शराब जब्ती की सूचना आबकारी विभाग को दे दी गई है, आगे की कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की जायेगी। जुनेद / 27 नवंबर