क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


- और शराब पीने के लिये की अड़ीबाजी, मना करने पर दिया वारदात को अंजाम - आरोपियो ने वीडियो भी बनाया, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी भोपाल(ईएमएस)। परवलिया थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा अपने दोस्त के साथ शराब के लिये पैसो की अड़ीबाजी कर उसके साथ मारपीट और अप्राकृतिक कृत्य किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना करीब 16 दिन पहले की है, पीड़ित ने आरोपी की धमकी के डर से अब तक शिकायत नहीं की थी। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित ग्राम मुबारकपुर थाना परवलिया सड़क निवासी 23 वर्षीय युवक ने अपनी शिकायत में बताया की वो अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। बीती 11 नवंबर की रात करीब 10 बजे गॉव में ही रहने वाले उसके परिचित विकास मीना ने उसे फोन कर मुबारकपुर के आगे पुलिया के पास बुलाया। दोस्त के बुलाने पर वह घर से निकलकर वहॉ पहुचं गया। फरियादी ने पुलिस को बताया की वहॉ पर विकास मीना के साथ उसका एक दोस्त भी था, जिसे वह नहीं पहचानता। फरियादी के पहुचंने पर विकास और उसके साथ मौजूद लड़के ने उसे साथ में शराब पीने को कहा। इसके बाद तीनो ने वहीं बैठकर साथ में शराब पी। शराब पीने के बाद रात अधिक हो जाने के कारण फरियादी ने वापस घर जाने की बात कही। लेकिन विकास ने उसे रोकते हुए और शराब पीने की बात कहते हुए अड़ीबाजी करते हुए शराब मंगाने के लिये पैसे देने को कहा। इस पर पीड़ित ने कहा की उसके पास पैसे नहीं है। उसकी बात सुनकर विकास ने पैसो के लिये अडीबाजी करते हुए गाली-गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी। आरोपी ने उसे लात-घूंसे मारते हुए जमीन पर गिराया और उसके सीने पर बैठकर थप्पड़ मारे। इसके साथ ही आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। आरोपी के साथ मौजूद उसके दसूरे दोस्त ने सारी घटना का मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। मारपीट और अप्राकृतिक कृत्य के बाद विकास ने उसे धमकी दी की यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। घटना का वीडियो बनाने और आरोपी की धमकी से वह डर गया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। पीड़ित रात को अपने घर चला गया और डर के कारण अगली सुबह उठकर सीहोर में स्थित अपनी ससुराल चला गया था। बीते दिन उसने हिम्मत कर सारी घटना अपने भाई को बताई। इसके बाद अपने भाई और अन्य मित्र के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 27 नवंबर