नई दिल्ली(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर एसआईआर ईमानदारी से हुआ तो तृणमूल कांग्रेस की चुनावी राजनीति खत्म हो जाएगी।एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने आरोप लगाया, ममता बनर्जी बुरी तरह डर गई हैं। बंगाल में लाखों फर्जी वोटर हैं, जिनमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए शामिल हैं। इन्हीं के दम पर वह चुनाव जीतती रही हैं। अब उन्हें लग रहा है कि एसआईआर से ये वोटर साफ हो जाएंगे, इसलिए उनकी हार पक्की है। इसी डर से वह चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही हैं। भाजपा सांसद ने ममता को खुली चुनौती देते हुए कहा, अगर दीदी में हिम्मत है तो मैदान में उतरकर दिखाएं। उनकी पार्टी दिन-प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है। पूरी दुनिया जानती है कि वह हिंदुओं के खिलाफ हैं और पाकिस्तान-बांग्लादेश की पक्षधर हैं। अब कुछ भी कर लें, तृणमूल की हार तय है। जगन्नाथ सरकार ने आगे कहा कि ममता बनर्जी न केंद्र की बात मानती हैं, न चुनाव आयोग की। उनकी पार्टी सत्ता बचाने के लिए धमकी, गुंडागर्दी और गलत काम कर रही है। एक तृणमूल विधायक ने तो बिना सबूत राज्यपाल के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा दी। इस बयान से बंगाल में मतदाता सूची की सफाई को लेकर चल रही बहस और गरमा गई है। अभी तक ममता बनर्जी या तृणमूल की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और बढ़ेगा। वीरेंद्र/ईएमएस/26नवंबर2025 -----------------------------------