अमेठी(ईएमएस)।संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को सिविल कोर्ट मुसाफिरखाना में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सिविल जज (अवर खंड) मुसाफ़िरखाना, सुल्तानपुर श्रीमती दीपांशी चौधरी ने न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई। संविधान है देश की आत्मा-सिविल जज. सूत्रो के मुताबिक -कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया गया।सिविल जज दीपांशी चौधरी ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सम्मान व निष्ठा रखनी चाहिए।सिविल जज ने कहा संविधान भारतीय के गौरव,अधिकार और सम्मान का रक्षक है,इसमें अधिकारों के साथ नागरिकों के कर्तव्यों का भी स्पष्ट उल्लेख है,इसलिए सभी का दायित्व है कि वे संविधान की मूल भावना और मूल्यों की रक्षा करें।इस दौरान वातावरण संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा की भावना से ओत-प्रोत रहा। इस मौके पर बार एसोसिएशन मुसाफ़िरखाना के महासचिव राजीव कुमार तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ल-केके शुक्ला समेत अधिवक्ता कृष्णानंद मिश्र,सुरेश तिवारी,केपी श्रीवास्तव,शिव पाठक,शिव कुमार शुक्ल,राजेश तिवारी,अजय गुप्ता,अखिलेश पाण्डेय समेत कई अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ में स्टेनो बाबू सुरेंद्र,अश्वनी सिंह,राजेंद्र विश्वकर्मा,मो. आबिद,राम सिंह,शिवकुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.ईएमएस/अमेठी/राम मिश्रा/27-11-25