क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत एक निजी कंपनी कलिंगा कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड ने दूधीटांगर के ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे। कंपनी के सीएमडी डॉ. सौम्य रंजन शामल के मार्गदर्शन में केसीसीएल के महाप्रबंधक विकास दुबे ने 50 से अधिक ग्रामीणों को कंबल बांटे। इस अवसर पर जीएम श्री दुबे ने कहा कि कोरवा जनजाति के उत्थान के लिए कंपनी ने सामाजिक पहल की शुरूआत की है। इससे विकास केवल उद्योग तक सीमित ना रहकर स्थानीय समुदाय तक भी पहुंचेगा। ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों को बिजली व पीने के पानी की समस्या बताई। बंद पड़े सोलर लाइट के सुधार के लिए सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने अपील की।