* राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर यातायात हुआ बाधित कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय राजमार्ग-130 कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर गुरसिया के पास तान नदी पुल में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय एक पिकअप सामने चल रहे ट्रैलर से जोरदार टकरा गई, जिससे वाहन पुल पर ही अटक गया और राजमार्ग का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। उक्त जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों ओर लंबी दूरी तक गाड़ियों की कतारें लग गईं। सुबह के समय यातायात अधिक होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बाधित यायायात हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। बताया जा रहा हैं की पिकअप वाहन में चावल लदा हुआ था, टक्कर के बाद माल सड़क पर बिखर गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन द्वारा मार्ग को सुचारू करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आवागमन सामान्य कर दिया जाएगा।