क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत गेवरा-दीपका में विजय नगर के गवर्नमेंट हाईस्कूल, मिडिल स्कूल व प्राइमरी स्कूल के छात्रों को सीआईएसएफ के जवानों ने जूते-मोजे व स्टेशनरी सामान बांटे। सामाजिक जन सरोकार के तहत छात्रों को लाभान्वित किया। इन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के कमांडेंट नकुल वर्मा, डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सक्सेना, सहायक कमांडेंट टी. राजा सहित जवान उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य ने सीआईएसएफ की सामाजिक जन सरोकार से पहल की सराहना की और सीआईएसएफ यूनिट का आभार जताया।