क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


- पांच घंटे हुई पूछताछ भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में मछली परिवार से जुड़े हाईप्रोफाइल ड्रग नेटवर्क की जांच में अहम भूमिका निभाने वाले जिम संचालक मोनिस खान ने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद बीते दिन क्राइम ब्रांच में हाजिरी दी। पुलिस ने औपचारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी दिखाते हुए करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। जांच में खुलासा हुआ है, कि मोनिस एमडी ड्रग मछली परिवार के चाचा-भतीजे से खरीदता था और उसे अपने जिम में वजन कम करने की दवा बताकर ग्राहकों को बेचता था। यह जानकारी कुख्यात ड्रग तस्कर आशू हसन ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान दी थी, जिसने मोनिस को ड्रग सप्लाई नेटवर्क की महत्वपूर्ण कड़ी बताया था। पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज होने के बाद मोनिस देश छोड़कर चला गया था, जिसके बाद उसे फरार माना जा रहा था। हालांकि मोनिस का दावा है, कि वह फरार नहीं था बल्कि काम के सिलसिले में विदेश गया था। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मोनिस अब जांच में सहयोग करने की बात कह रहा है। पुलिस उसकी विदेश यात्रा, आर्थिक लेनदेन और मछली परिवार से उसके संपर्कों की बारीकी से जांच कर रही है। जुनेद / 27 नवंबर