जगदलपुर (ईएमएस)। बस्तर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार 10 महिला मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेकाॅज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। ऑटो सवार घायलाें से मिली जानकारी के अनुसार मावलीभाटा निवासी परमेश जो कि ऑटो चलाने का काम करता है, अपने गांव के ही सोमारी, संजय, देवांशी, फूलों, कारी, हिड़मे, बुकली, बिताए, मिटको, पारो सभी को लेकर बुधवार की शाम को लामनी पार्क के पास खेत से मक्का तोड़ाई करके वापस घर जा रहे थे, इसी दाैरान मेकाॅज के सामने बाइक से भिड़ंत हो गई, जिसमें सभी घायलों को मेकाॅज में भर्ती किया गया है। विदित हाे कि आये दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक व बाइक में भिड़ंत हो गई थी। जिसमें 2 एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि इसी मार्ग में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस व स्कूटी में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक 6 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि अन्य 5 लोग घायल हो गए थे।