क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


छोटे बुनकरों को नहीं दिया अवसर जटिल प्रक्रिया बनी अडचन बुरहानपुर (ईएमएस)। शहर में गृह उद्योग के रूप में संचालित पावर लूम व्यवसाययों को शासन के द्वारा शहर से बाहर ले जाकर उनके उद्योग को विकसित करना है इसके लिए ग्राम मोहम्मदपुर में पावरलूम कलसटर का निर्माण किया गया है इस क्लस्टर में शहर के छोटे बुनकरों को प्लॉट आवंटित करने की जो प्रक्रिया उद्योग विभाग के द्वारा निर्धारित की गई वह छोटे बुनकरों की पहुंच से बाहर होने से छोटा बुनकर इस कलसटर में आवेदन ही नहीं कर पाया ज्ञात हो कि उद्योग विभाग के द्वारा छोटे बुनकरों को लाभ दिलाने के लिए सरल प्रक्रिया को नहीं अपना कर ऑनलाइन प्रकिर्या निर्धारित की गई तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रोफाइल बनाने के नाम पर लगभग पच्चीस हजार रुपए से अधिक का शुल्क निर्धारित किया गया जो नोट रिफंडेबल है और यही कारण है कि शहर का छोटा बुनकर जो अपने घरों में पावर लूम संचालित कर रहा है उन्हें क्लस्टर में ले जाने में असमर्थ रहा है इसका लाभ फिर एक बार सीधे तौर पर शहर के उद्योगपतियों ने उठकर छोटे बुनकरों के कलसटर में भी जमीन हत्या ली है जिसका विरोध अब पावर लूम बुनकर संघ की ओर से किया जा रहा है यहां विभाग की नियत में खोट साफ तौर पर नजर आ रही है कि छोटे बुनकरों को कलसटर में शामिल करने के लिए कोई निर्धारित मापदंड नहीं रखे गए इन मापदंडों को फ्री छोड़ देने से उद्योगपति भी इस क्लस्टर में भिन्न-भिन्न फर्मों के माध्यम से प्लॉट आवंटन कराने में सफल हो गए और शहर का छोटा बुनकर फिर एक बार इसका लाभ नहीं ले सका छोटे बुनकरों को इस क्लस्टर का लाभ दिलाने के लिए विभाग को चाहिए था कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट निशुल्क बनाकर इन छोटे बुनकरों को दी जाती जिसके आधार पर उन्हें कलसटर में भूमि आवंटन होती लेकिन ऐसा नहीं करने से शहर का छोटा बुनकर फिर वही शहर के गली कूचों में घरों में अपने पावरलूम संचालित कर टीबी जैसी बीमारी में उलझता जा रहा है क्लस्टर में आवेदन करने का समय तो समाप्त हो चुका है लेकिन शहर के छोटे बुनकरों को लाभ देने के लिए आवश्यक है कि उद्योगपतियों के आवंटन को निरस्त कर छोटे बुनकरों को प्लॉट उपलब्ध कराई जाए इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट उद्योग विभाग स्वयं उन्हें उपलब्ध कराए तो शहर के छोटे बनकरो को क्लस्टर का लाभ होगा! अकील आजाद/27/11/2025