क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। दोनो की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये हुई थी। आरोप है कि युवक ने उसे प्रेम-जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रख कर शारीरिक शोषण किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह प्रायवेट नौकरी करती है। साल 2022 में फेसबुक पर उसकी पहचान आरोपी अनिमेष चौकसे से हुई थी। फोन पर बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और जल्द ही प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। युवक ने उसे शादी करने का वादा किया जिसके बाद दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान आरोपी शादी करने का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता। बीते दिनो जब युवती ने उससे शादी करने की बात कही तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुचां। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 27 नवंबर