क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


- दो गिरफ्तार, तीन फरार, पुलिस ने निकाला जुलूस भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित खानुगांव इलाके में बीती देर रात उस समय दहशत फैल गई जब धारदार हथियारो से लैस करीब 4-5 आरोपियो ने एक युवक पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार से युवक के बाएं हाथ की चार उंगलियां पूरी तरह कट गई। बदमाशो की करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि हमलावर बेरहमी से युवक पर वार कर रहे हैं, और वह घायल होकर सड़क पर गिर जाता है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय हुजैफा अपनी एक्टिवा से खड़ा हुआ था। उसी दौरान टैक्सी कार की टक्कर से एक्टिवा नीचे गिर गई। जब हुजैफा ने इसका विरोध किया किया तब आरोपी कार से धारदार छूरी लेकर बाहर आये और उसके साथ मारपीट कर हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जमकर उत्पात मचाने के बाद बदमाश वहॉ से फरार हो गए। बाद में घायल युवक इलाज के लिये अस्पताल पहुचां और उपचार के बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया की पकड़ा गया एक आरोपी रफीक टीलाजामपुरा का रहने वाला हैं, उसके खिलाफ 3 अपराधिक प्रकरण और गिरफ्तार दूसरे बदमाश के खिलाफ 4 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से धारदार हथियार भी जप्त किया है। दोनो बदमाशो का पुलिस ने उसी जगह से जुलूस भी निकाला जहॉ उन्होनें वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाई थी। जुनेद / 27 नवंबर