- दो टीआई पर गिर चुकी है गाज, गंभीर घटना वाले थाना इलाको के टीआई भी राडार पर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराध और घटनाओ के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से इन दिनो भोपाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। इन घटनाओ को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का रवैया भी सख्ती नजर आने के बाद अब भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र भी एक्शन मोड में आ गए हैं। पीसी ने सख्ती दिखाते हुए टीलाजमालपुरा और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाया है। सूत्रो के मुताबिक इसके बाद गंभीर घटना वाले शाहपुरा, बागसेवनिया, हबीबगंज और गौतम नगर थाना प्रभारी पर भी पीसी की राडार पर है। क्योंकि जहां से सबसे पहले तोड़फोड़ की वारदात हुई। वहां के थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। उसके बाद से लगातार शहर में तोड़फोड़ की घटनाओं में इजाफा हुआ है। यह बात भी सामने आई है की छोटी अपराधिक घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी गंभीरता नहीं दिखाते और यही वजह से बड़ी आपराधिक वारदातें हो जाती है। जबकि ऐसे मामलों में पुलिस को बाउंडओवर की कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही उत्पात मचाने वाले व्यक्ति पर प्रतिबांधत्मक कार्रवाई करना चाहिए। हालांकि अब अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये शहर के सभी थानो की पुलिस रोजाना ही गुंडे-बदमाशों की परेड करा रही है। साथ ही बदमाशों को जिला बदर करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। * दो टीआई पर गिर चुकी है गाज मिसरोद थाना इलाके में आपसी विवाद के दौरान कैफे में जमकर तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की घटना को लेकर टीअई संदीप पवांर को लाइन अटैच किया गया है। वहीं गौतम नगर में हुई अड़ीबाजी और वाहनो में तोड़फोड़ के मामले के आरोपी बदमाश टीला थाना इलाके के रहने वाले थे। यह सभी बांउड ओवर और निगरानी बदमाश थे, इसके बावजूद भी खुलेआम बदमाशी कर रहे थे। इसे लापरवाही मानते हुए डीपी सिंह पर भी गाज गिरी है। * इन थाना इलाको में हई तोड़फोड़-मारपीट की वारदातें मिसरोद थाना इलाके के एक कैफे में तोड़फोड़ करने वाले छात्र बागसेवनिया, कटारा हिल्स और शाहपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे ही मामले में टीलाजमालपुरा थाना प्रभारी डीपी सिंह पर गाज गिरी है। क्योंकि उनके क्षेत्र के गुंडों ने गौतम नगर में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही वीडियो वॉयरल कर भोपाल पुलिस को चेतावनी देते हुए हथियार दिखाए थे। वहीं हबीबगंज थाना क्षेत्र के वीवीआई इलाके चार इमली में आईजी इंटेलीजेंस के साथ लूट हुई। इसके साथ ही इसी इलाके में महिला एडिशनल कमिश्नर के बंगले से लाखों की चोरी हुई। बीते दिनो इसी थाना इलाके में बीच सड़क पर बदमाशो द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई किये जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। उधर शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित क्वर्ड कैम्प्स में एसडीओपी के बेटे, रिटायर्ड आईजी पौते समेत करीब 20 से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। उधर हनुमानगंज थाना इलाके का काजी कैम्प क्षेत्र काफी सवेंदनशील माना जाता है, इस क्षेत्र की दुकानो के रातभर खुले रहने और ट्रैफिक जाम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पूर्व में वायरल हुए है। कुछ दिन पहले ही यहॉ युवक पर तलवार से हमला किया गया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। जुनेद / 27 नंवबर