नारायणपुर (ईएमएस)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत तीर्थयात्रा 27 से 02 दिसम्बर 2025 तक कामाख्या देवी मंदिर, नवगृह मंरिद, वशिष्ट मुनिआश्रम, उमानंद मंदिर, शिवजी का मंदिर, शंकर देव कला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा के लिए जिला नारायणपुर से कुल 110 तीर्थयात्रियों को भेजा गया है। इस योजना के अन्तर्गत विशिष्ट ट्रेन से उक्त तीर्थ दर्शन कराया जायेगा। जिले के चयनित तीर्थयात्रियों को 26 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम एवं इंद्रप्रसाद बघेल नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नारायणपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन के लिये बस द्वारा रवाना किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 27 नवंबर 2025