गढ़वा(ईएमएस)।वनसानी पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल विधायक अनंत प्रताप देव और अन्य भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत वनसानी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 1614 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभू राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया लाइची देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर में सेल की जमीन पर पावर प्लांट खोला जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गरीबों के हक और अधिकार दिलाने वाली सरकार है। मुख्य मंत्री की सोच है कि समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का योजना का लाभ पहुंचे। इसलिए सरकार लगातार हर पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि मंईयां योजना का पोर्टल खुलते ही सभी महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। विधायक ने बीडीओ और सीओ को विधवा पेंशन और विकलांगता पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा पलायन की समस्या है। पलायन को रोकने के लिए लेकर सेल के 4 हजार एकड़ जमीन में पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। शिविर में 16 लाभुकों को धोती साड़ी, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड का वितरण विधायक ने किया। मौके पर अंचल, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पेंशन, आवास योजना, स्वास्थ्य, पशुपालन, बैंकिंग सेवाएं, कृषि विभाग, 15 वां वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई-श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इन स्टॉलों पर पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं और संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा किया।कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक तहमीद अंसारी ने किया। मौके पर प्रभारी सीआई इंतखाब आलम, बीपीओ आनंद कुमार, बीटीएम राकेश कुमार, एई प्रिंस कुमार, जेई परमिंदर विश्वकर्मा, चंदन कुमार, वरुण कुमार, पंचायत सेवक सतीश सिंह, राजगीर कुमार, विकास चौबे, नवनीत कुमार, रोजगार सेवक जयराम, परमानंद ठाकुर, दयानंद प्रजापति, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। कर्मवीर सिंह/27नवंबर/25