बोकारो(ईएमएस)। बोकारो स्टील मे बढ़ते दुर्धटना, इस्पातकर्मी व ठेकाकर्मियों की समस्याओ को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से जनजागरण कार्यक्रम में गुरूवार को बीजीएच के सामने आक्रोश प्रर्दशन किया गया। कर्मचारियों ने मजदूरों मे भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा सभी अनुबंधकर्मी स्थायी प्रवृति का काम कर रहे हैं। गंदगी, सफाई, वार्ड बाय, पैथोलोजी, ईसीजी, ड्राइवर, नर्स लेकिन इसी जगह समान काम करने वाले कुछ ठेका मजदूरों को सभी प्रकार का भत्ता दिया जाता है। लेकिन सैकड़ों मजदूर को इससे वंचित रखा गया है। झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने प्रबंधन को कहा प्लांट हो या बाहर मजदूर तनाव और टेंशन में जव रहेगा तो दुर्घटनाएं संभावित हो जाता है।प्रबंधन की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र से सेफ्टी के साथ काम करने का संदेश देकर प्रबंधन अगर सोचती है कि इससे उनकी जवाबदेही पूरी हो गई तो यह सोच गलत है। कर्मवीर सिंह/27नवंबर/25