क्षेत्रीय
बलौदाबाजार (ईएमएस)। आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय डमरू द्वारा गुड़ी चौक डमरू में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वातरोग, चर्मरोग, अर्शरोग, उदररोग, स्त्रीरोग, ज्वर, कास, प्रतिश्याय, मधुमेह, नेत्ररोग, दंतरोग एवं अन्य रोग कुल 172 मरीजों ने भाग लिया। शिविर में एनिमिया जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच कर परामर्श देते हुए निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर में डॉ. एल.एस. ध्रुव, नेकदत्त बरतामसी, सावित्री योगी, मेघनाथ बंजारे, सुशील जायसवाल, प्रवीण पैकरा, भारत साहू, रामसिंह पैकरा, परदेशी पैकरा, बल्लू साहू, रघुवार वैष्णव, पंच माखन साह सहित ग्रामीण जन उपस्थ्ति थे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 27 नवंबर 2025