क्षेत्रीय
27-Nov-2025


बलौदाबाजार (ईएमएस)। जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत समीक्षा बैठक ली। बैठक में सहायक अभियंता आरईएस, उपअभियंता आरईएस, विकासखंड समन्वयक आवास एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे। सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2025-26 में स्वीकृति उपरांत 25580 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर प्रथम क़िस्त जारी किया गया था उन सभी आवासों को एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने आवास निर्माण में प्रगति लाने सभी पंचायतों में आवास चौपाल कराने, हितग्राहियो, राजमिस्त्रियों और वेंडरो को बुलाकर सभी हितग्राहियो का उन्मुखीकरण करने एवं आवास को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराकर समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही पूर्व वर्षाे में स्वीकृति उपरांत अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने, पूर्ण आवासों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने एवं अन्य विषयों में विस्तृत समीक्षा किया गया। जनपद पंचायत बलौदाबाजार, पलारी और कसडोल का प्रगति कम होने पर नराजगी जाहिर करते हुए तकनीकी सहायको को 1 सप्ताह भीतर पूर्ण कराने के निर्देशित किए गए। साथ ही अनुपस्थित एवं कम प्रगति वाले तकनीकी सहायको को नोटिस जारी करने के. निर्देश दिये। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 27 नवंबर 2025