राज्य
27-Nov-2025


भिलाई (ईएमएस)। जिले के 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत 102उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कार्य रफ्तार पकड़ ली है। किसानों कीआवाजाही से उपार्जन केन्द्रों की रौनक बढ़ गई है। बुधवार 27 नवम्बर को11621 किसानों से 61,287.64 मे. टन धान की खरीदी की गई है। उपार्जनकेन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान पतला 2389.00 प्रति क्विंटल, मोटा2369.00 प्रति क्विंटल तथा धान सरना 2369.00 प्रति क्विंटल दर से खरीदीकी जा रही है। उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु पर्याप्त बारदाने कीव्यवस्था की गई है। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य में धान खरीदीहेतु उपार्जन केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध की गई है। ईएमएस / 27/11/2025