राज्य
27-Nov-2025
...


:: महापौर और आयुक्त की पहल, बुनियादी ढांचे के लिए उद्योग जगत से मिला CSR सहयोग का आश्वासन :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने अग्रवाल कंपाउंड इंडस्ट्री एरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य केंद्र जनसहयोग आधारित विकास कार्यों की समीक्षा रहा, जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्र को आधुनिक बनाने की योजना है। महापौर भार्गव ने स्पष्ट किया कि सड़कों, सीवरेज, स्टॉर्म वॉटर लाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने से न सिर्फ इस क्षेत्र का कायाकल्प होगा, बल्कि औद्योगिक विकास को भी अभूतपूर्व गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को इस जनभागीदारी मॉडल को सफल बनाने के लिए तत्काल सर्वे और एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में दो बड़े और दूरगामी निर्णय लिए गए: पहला, क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए लैंड यूज परिवर्तन का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा, और दूसरा, भविष्य की समस्याओं से बचने के लिए सड़क निर्माण से पहले स्टॉर्म वॉटर और इंटरनेट लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार होगा। सबसे उत्साहजनक बात यह रही कि इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने इस विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए उद्यान, तालाब और अन्य सार्वजनिक कार्यों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के माध्यम से सहयोग देने पर अपनी सहमति व्यक्त की। यह कदम शहर के औद्योगिक क्षेत्रों को आत्मनिर्भर विकास मॉडल की ओर ले जाएगा। प्रकाश/27 नवम्बर 2025