:: नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद कर सुनी शिकायतें; तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की बनेगी विस्तृत कार्ययोजना :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज वार्ड क्रमांक 35 के लसूडिया मोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर लंबे समय से लंबित बुनियादी समस्याओं की समीक्षा की। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने क्षेत्र में व्याप्त गंदे पानी की समस्या, जल निकासी व्यवस्था और सफाई कार्यों का गहन परीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्रीय नागरिकों से सीधा संवाद किया, जिसमें नागरिकों ने नालियों में गंदे पानी का भराव, सफाई कार्य में विलंब एवं जल निकासी की कमी की शिकायतें कीं। समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद, आयुक्त ने अधिकारियों को मूल कारणों की पहचान कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। :: लसूडिया मोरी तालाब का अवलोकन :: इसके पश्चात, आयुक्त ने लसूडिया मोरी स्थित तालाब का भी अवलोकन किया। उन्होंने तालाब की जल गुणवत्ता, स्वच्छता, जलभराव मार्ग और संरक्षण संबंधी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और आवश्यक कार्यों को तुरंत प्राथमिकता से किया जाए, ताकि तालाब को एक स्वच्छ और संरक्षित स्वरूप दिया जा सके। प्रकाश/27 नवम्बर 2025