भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुरके सहायक प्राध्यापक (नोडल ऑफिसर) डॉ. विकास कुमार एवं सहायक प्रोफेसरडॉ. चन्दन सिंह द्वारा आज दुर्ग जिले में जिला पंचायत दुर्ग के विभिन्नविकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने महात्मा गांधी नरेगाएवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जारी निर्माण एवंविकास कार्यों का स्थल भ्रमण कर मूल्यांकन किया।निरीक्षण कार्यों में चेक डैम निर्माण-ग्राम थनौद में नवीन चेक डैमनिर्माण कार्य की गुणवत्ता, मिट्टी कार्य एवं जलधारण क्षमता का अवलोकन।चेक डैम जीर्णोद्धार - थनौद में पूर्व निर्मित संरचना के सुधार, मजबूतीऔर जलसंरक्षण क्षमता का परीक्षण। वृक्षारोपण कार्य - अंजोरा (ख) मेंपौधारोपण की संख्या, जीवितता प्रतिशत एवं संरक्षण उपायों की समीक्षा।गौठान में डबरी निर्माण - अंजोरा (ख) में जल संचयन हेतु डबरी के आकार,सफाई एवं तकनीकी मानकों का निरीक्षण। अमृत सरोवर - थनौद में सरोवर कीगहराई, तट सुदृढ़ीकरण, जलभराव एवं सौंदर्यीकरण कार्य का परीक्षण।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति, तकनीकी पहलुओं तथाक्षेत्रीय आवश्यकताओं को समझते हुए सराहनीय सुझाव प्रदान किए। जिलापंचायत दुर्ग द्वारा उन्हें सभी स्थलों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराईगई। ईएमएस / 27/11/2025