जल प्रभारी प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा गार्ड रखने का प्रस्ताव शासन को भेजने का हुआ निर्णय भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को जल कार्य विभाग की सलाहकार समिति की बैठक विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेशदेवांगन की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा जलविभाग के बेहतर संचालन के लिए शिवनाथ नदी इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांटतक सभी संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियमित रूप सेसुरक्षा गार्ड रखने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया, साथही सदस्यों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में जल कार्यसमिति के सदस्य पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले,गुलाब वर्मा,कमलदेवांगन,मनोज सोनी,खालिद रिजवी,रेखा बंजारे,जल विभाग कार्यपालन अभियंतागिरीश दीवान,अप अभियंता विनोद मांझी,जल निरीक्षक नारायण ठाकुर आदिउपस्थित थे।जल विभाग की विभागीय समिति की बैठक में निगम प्रशासन द्वारा परिसर मेंसुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने तथा बेरिकेटिंग किए जानेपर संतोष प्रकट करते हुए सभी फिल्टर प्लांटो में सुरक्षा गार्ड रखने काप्रस्ताव शासन को भेजने निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जल कार्य प्रभारीलीना दिनेश देवांगन ने विभाग के पार्षद सदस्यों द्वारा दिए सुझावों कोअमल करने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पानी सप्लाई सुचारू रूप से जारी रखने हर संभव उपाय करने कहा है। ईएमएस / 27/11/2025