भिलाई (ईएमएस)। सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 27 नवम्बर । जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुशलगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने कवायदा शुरू की। जिसके तहत 14 चाकूबाजों,220 गुण्डा एव 106 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। बदमाशों को अपराधिकगतिविधियों से दूर रहने, सामाजिक जीवन व्यतीत किए जाने हेतु समझाईश दीगई। जिले के प्रत्येक थाना/ चौकी क्षेत्र में अभियान चलाया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में आपराधिकगतिविधियों में अंकुश लगाए जाने एवं चाकूबाजो, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशोपर नियंत्रण बनाए रखने हेतु आज जिले के प्रत्येक थाना/चौकी क्षेत्र मेंनिवासरत चाकूबाजो, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशो की प्रात: 04:00 बजे से07:00 बजे तक थाना/चौकी प्रभारियो व्दारा दल बल के साथ आकस्मिक रूप सेइनकी चेकिंग की गई। उपस्थित बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने,सामाजिक जीवन व्यतीत किए जाने हेतु समझाईश दी गई । थाना नेवई से 03,पुरानी भिलाई से 5, कुम्हारी से 4, उतई से 3, रानीतराई से 9, अमलेश्वर से4. जामगाव से नदिनी नगर से 2 बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं केअन्तर्गत कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर कराया गया है। इस प्रकार कुल 11चाकूबाजो, 211 गुण्डा बदमाशो एच 94 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यकसमझाईश दी गई है। ईएमएस / 27/11/2025