राज्य
27-Nov-2025


भिलाई (ईएमएस)।तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से कार चलते हुए स्टंट करने वाले युवकों को महंगा पड़ा। कार चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कियागया। बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि25 नवंबर को उतई नेवई मेन रोड मे ओव्हरब्रीज के पास कार क्रमांक सी.जी 07सी.एन 6610 के चालक एवं कार मे मौजूद अन्य 04 लोगों के द्वारा तेज गतिएवं लापरवाहीपूर्वक कार चलाकर स्टंट कर रहे थे जिसका सोशल मीडिया मेंवीडियो वायरल होने पर 26 नवंबर को थाना नेवई मे पदस्थ पेट्रोलिंग आरक्षकअरुण मिश्रा क्रमांक 983 की रिपोर्ट पर कार क्रमांक सी.जी 07 सी.एन 6610के चालक के विरुद्ध अपराध* कमांक 384/2025 धारा 281 बीएनएस 184, 66/192,179 एम.व्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।मामले की विवेचना दौरान धारा सदर का अपराध का घटित होना पाये जाने सेआरोपी कार चालक के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर विवेचना से अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कार कमांक सी.जी 07 सी.एन 6610 के चालक मेरज शाह पिता आजादशाह उम्र 23 साल पता ग्राम उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग से कार प्रकरण मेविधिवत जप्त कर कार चालक मेराज साव को उक्त प्रकरण मे विधिवत गिरप्तारकिया जाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।आरोपी कार मे मौजूद स्टंट करने वाले 1. रहमान साव उम्र 22 साल पताउल्लासनगर कोहका थाना सुपेला, 2. अदनान खान उम्र 23 साल पता डिप्रापारादुर्ग, 3. चंदन शाह उम्र 24 साल पता स्टेशन मरौदा एचएससीएल कालौनी थानानेवई जिला दुर्ग, 4. हुसैन शाह उम्र 21 साल पता जुनवानी थाना स्मृतिनगरजिला दुर्ग का कृत्य से अपराध होने की संभावना थी जो भाग गये थेजि?न्?हें पहचान होने पर पकडा गया है । उक्त चारों के विरूद्ध भीप्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनिसुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक जगतपाल जांगडे क्र 1647, प्रधान आरक्षकहेमंत चंदेल क्र 1052 आरक्षक अरुण मिश्रा क्रमांक 983 आरक्षक क्र 1595शाहबाज खान का सराहनीय योगदान रहा टीप-यदि? कोई कार चालक भविष्य मे इसतरह से स्टंट करते पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी। ईएमएस / 27/11/2025