राज्य
27-Nov-2025


भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारी अपने दो सहयोगी बीएसपी के ठेका श्रमिकों के साथ गिरोह बनाकर सट्टे का अवैध कारोबार करतेहुए पकड़ा गया। स्मृति नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से नकदी 86940रुपए तीन मोबाइल एक बाइक सहित कुल 1,66,940 रुपए का मशरूका जप्त किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि दुर्ग जिले में अवैध आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसीसीयू यूनिट एवं स्मृतिनगर पुलिस द्वारा मोबाइल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों के गिरोह को पकडऩे मेंपुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।25 नवंबर को को सुत्रों से पता चला कि टाटा लाईन कोहका चौकी स्मृतिनगरक्षेत्र में एक राकेश सिंह नामक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु अपने मोबाईल से सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना परएसीसी यू एवं स्मृतिनगर की संयुक्त टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गयातथा मौके पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा जुआ खेलाते आरोपी (1)राकेश कुमार सिंह पिता राम अवतार सिंह उम्र 45 साल सा. टाटा लाईन कोहका सड़क नं. 18 बजरंग पारा कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला व(2) टीका राम साहू निवासी ग्राम डुण्डेरा शंकर नगर दोनों बीएसपी में ठेकाश्रमिक है। (3) राजरत्न नागदेवते निवासी सेक्टर 04 भिलाई जो भिलाई इस्पातकर्मचारी हैं को पकड़ा गया।आरोपियों का मोबाईल को चेक करने पर उसमे सट्टा पट्टी लिखा जाकर सट्टा जुआखेलने ,खेलाने से संबंधित लाखो का ब्योरा पाया गयामौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टा जुआ में प्रयुक्त तीन नग मोबाईल, एकमोटर सायकल एवं नगदी रकम 86940 रुपए सहित कुल 1,66,940/- रूपये का मसरुकाको जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय पेश कियाजा रहा है। आरोपियों से जप्त मोबाईल का परीक्षण किया जा रहा है प्रकरणमें शामिल अन्य लोगो की संलिप्तता के संबंध में भी विवेचना की जा रही है।उक्त कार्यवाही में चौकी स्मृतिनगर पुलिस एवं एसीसीयू यूनिट भिलाई कासराहनीय योगदान रहा। ईएमएस / 27/11/2025