:: जेनटेक टेक्नोलॉजी ट्रॉफी स्पर्धा का सिटी जिमखाना क्लब में हुआ उद्घाटन; देर रात तक चले रोमांचक मुकाबले :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में इंदौर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित पहली जेनटेक टेक्नोलॉजी ट्रॉफी इंदौर जिला मिनी एवं सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा का सिटी जिमखाना क्लब में भव्य शुभारंभ हुआ। बैडमिंटन खिलाड़ी विपुल बिंदल ने स्पर्धा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने अध्यक्षता की, जबकि सह सचिव धर्मेश यशलहा भी मौजूद रहे; अतिथियों का स्वागत स्पर्धा सचिव सत्येंद्र होल्कर और प्रतीक गुजराती ने किया। स्पर्धा में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जो देर रात तक जारी रहे। 11 वर्ष बालक वर्ग में विहान बंडी, लक्ष्य पाल, माधव गुप्ता, अथर्व चौधरी, अबीर गोयल, प्रखर गंगराड़े, वेदांत सिंह तोमर, रक्षित यादव, कुश ओसवाल, कश्मीर मोड़क, विराज शर्मा, निश्चय कुशवाह, अदविक पाठक, नींव जैन, आदविक सोलंकी, पर्व उपाध्याय और जसराज सिंह छाबड़ा ने दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसी वर्ग में निश्चय कुशवाह ने ग्रंथ सक्सेना को तीन गेम के संघर्ष में (15-7, 12-15, 15-9) से, जबकि सिंधुजय सिंह ने दक्ष बडजत्या को (15-14, 15-14) के नजदीकी अंतर से हराया। शिवांश शर्मा ने 13 वर्ष और 15 वर्ष, दोनों वर्गों के दूसरे दौर में जगह बनाई। 13 वर्ष बालक वर्ग में उनके साथ सुवैध धोरपले, अरहम अंकुश जैन, रेयांश भात्रे, मानस पाटीदार, आराध्य यादव, समरिध यादव, मौलिक शर्मा, यक्ष चापरे, तहा तयेबी, अथर्व तिवारी, राज शर्मा, आशमन बैरागी और खुश ओसवाल ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस वर्ग में मौलिक शर्मा ने लवित्र योगी को (10-15, 15-12, 15-14) से और करिश जैन ने कौतिक एक्का को (15-11, 15-14) से कड़े मुकाबले में हराया। बालिका एकल 13 वर्ष वर्ग में अनविका ठाकुर, अद्वितिया शर्मा, वंशी चौरात, नायशा पुरोहित, अनुष्का चक्रवादिया, हेतल पाटिल, पहल चढोकर, आरिशा जायसवाल, काव्या छाबड़ा, आराध्य कश्यप, यार्निका चौबे और दिशा मेहता ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने संचालन किया, और स्पर्धा के मुकाबले 28 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से पुनः खेले जाएँगे। प्रकाश/27 नवम्बर 2025