राज्य
27-Nov-2025
...


:: ग्लोबल इंडियन ऑर्गनाइजेशन (जीआईओ) के सदस्यों का आगमन शुरू; महापौर और मंडलोई परिवार के आग्रह पर हुआ इंदौर का चयन :: इंदौर (ईएमएस)। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पहली बार 25 देशों के 200 से अधिक भारतीय मूल के शीर्ष व्यापारी और उद्योगपति तीन दिवसीय महा-अधिवेशन के लिए एकत्रित हो रहे हैं। ग्लोबल इंडियन ऑर्गनाइजेशन (जीआईओ) के तत्वावधान में यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक स्कीम 78 स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर के प्रथम शासक जमींदार मंडलोई परिवार के वंशज युवराज वरदराज मंडलोई के विशेष आग्रह पर इस आयोजन के लिए इंदौर का चयन किया गया है। :: अधिवेशन की महत्ता :: जीआईओ, लंदन में पंजीकृत एक वैश्विक प्रवासी नेटवर्क है, जिसके सदस्य ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका जैसे 25 देशों से आते हैं। संगठन में तेल के कुएँ, सोने की खदानें, हीरों का व्यापार और सितारा श्रेणी की होटलों सहित अनेक बड़े कारोबार चलाने वाले विशिष्ट प्रवासी भारतीय शामिल हैं। यह सम्मेलन कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने, तकनीकी सहयोग, सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान और आर्थिक संभावनाओं पर विचार मंथन करने पर केंद्रित होगा। जीआईओ प्रतिवर्ष केवल एक देश में ऐसा आयोजन करता है, और इस वर्ष भारत में पहली बार इंदौर को चुना गया है। :: तीन दिवसीय मुख्य कार्यक्रम :: अधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार, 28 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जीआईओ की कोर कमिटी की बैठक के साथ होगी। दोपहर 3 बजे से प्री-कांफ्रेंस बिज़नेस इवेंट आयोजित होगा, जिसमें जीआईओ के क्लिंटन गोविंदर की अध्यक्षता में भारतीय उद्यमियों के साथ व्यापार सहयोग बढ़ाने और भारत में कारोबार की उज्जवल गुंजाइश पर चर्चा होगी। इसमें जीआईओ की वाइस प्रेसीडेंट प्रिया हासन, सीआईआई, फिक्की और आईआईएम इंदौर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शनिवार, 29 नवंबर को सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर होगा। महापौर इस मौके पर इंदौर के स्वच्छता नवाचारों और विकास पर जानकारी देंगे। शाम 6 बजे होटल मेरियट पर स्वागत कार्यक्रम होगा, जिसमें जीआईओ के इंदौर चैप्टर का शुभारंभ भी किया जाएगा। :: सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भ्रमण :: अधिवेशन के अंतिम दिवस रविवार, 30 नवंबर को सभी मेहमान शहर की सांस्कृतिक विरासतों का भ्रमण करेंगे। वे श्रीसंस्थान बड़ा रावला महल, तत्कालीन ख्याता नदी के पुरातन घाटों, राव राजा नंदलाल मंडलोई की छत्रियों के साथ ही लालबाग, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और सराफा जैसे दर्शनीय स्थल देखेंगे। बड़ा रावला जूनी इंदौर स्थित प्राचीन राजमहल पर अतिथियों के लिए पोहे-जलेबी और दाल-बाफले-लड्डू सहित मालवा के पारंपरिक व्यंजनों का विशेष भोज रखा गया है। जीआईओ के प्रेसिडेंट राजिन्द्र तिवारी ने बताया कि इंदौर के विकास और अन्य उपलब्धियों को देखते हुए इन बड़े कारोबारियों का आगमन और तीन दिवसीय मंथन शहर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने में कामयाब होगा। प्रकाश/27 नवम्बर 2025