राज्य
27-Nov-2025


:: धार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनेजर के पास ₹4.70 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति मिली :: इंदौर/धार (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एक सहकारी समिति मैनेजर और उसके परिवार से संबंधित लगभग 4.70 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में यह संपत्ति उसके वैध आय स्रोतों से चार गुना अधिक पाई गई है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस इकाई के अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि लाबरिया गाँव स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के मैनेजर गोवर्धन मारू पटेल (61) के ठिकानों पर अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत के आधार पर छापे मारे गए थे। सहाय ने जानकारी दी कि पटेल ने 1984 में सहकारी समिति में मात्र ₹300 के मासिक वेतन पर सेल्समैन के रूप में नौकरी शुरू की थी, और वर्तमान में मैनेजर के रूप में उनका मासिक वेतन ₹65,000 है। लोकायुक्त पुलिस ने अनुमान लगाया है कि वेतन, भत्तों और पैतृक कृषि भूमि से पटेल की कुल वैध आय लगभग ₹1.20 करोड़ रही होगी। अधीक्षक सहाय ने कहा, हमारे छापे के दौरान बरामद चल और अचल संपत्तियों का मूल्य पटेल की वैध आय से स्पष्ट रूप से कहीं अधिक है। पुलिस ने बरामद चल और अचल संपत्ति का मूल्य लगभग ₹4.70 करोड़ आंका है। इस संबंध में, गोवर्धन मारू पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। प्रकाश/27 नवम्बर 2025