राज्य
27-Nov-2025


:: डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड में शामिल, आरोपियों ने गैंग के लिए 350 से अधिक SIM कार्ड किए थे मुहैया :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस ने दक्षिण पूर्व एशिया के देश लाओस (Laos) से संचालित हो रहे एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह से जुड़े दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को पंजाब और गुजरात में की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पात्रास कुमार उर्फ कैलिस को पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे से पकड़ा गया, जबकि सौरभ सिंह उर्फ लुसी को पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी से गिरफ्तार किया गया। दंडोतिया ने बताया, ये दोनों लाओस स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय रैकेट से जुड़े हैं, जिसने डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर इस गिरोह के लिए भारतीय नागरिकों के नाम पर जारी किए गए 350 से अधिक सिम कार्ड प्राप्त किए थे। ये दोनों आरोपी लाओस में रहते हुए विभिन्न देशों के लोगों को निशाना बनाकर साइबर धोखाधड़ी में सक्रिय रूप से शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और उनकी गतिविधियों की विस्तृत जांच जारी है। प्रकाश/27 नवम्बर 2025