रायपुर (ईएमएस) । नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में आज से 30 नवंबर तक चलने वाली 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गुरुवार रात को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल और गजेन्द्र यादव उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कल रायपुर आएंगे। छत्तीसगढ़ में देश का बहुत बड़ा कॉन्फ्रेंस हो रहा है। सुरक्षा से संबंधित कॉन्फ्रेंस है। अहम बैठक होगी। उन्होंने कहा की इस महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ के प्रति उनके प्रेम और अपनापन को दर्शाता है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। चंद्राकर/28 नवंबर 2025