क्षेत्रीय
28-Nov-2025


गौरेला पेंड्रा मरवाही (ईएमएस) । गौरेला विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र तरईगांव का कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गुरूवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में धान की आवक, गेट पास एंट्री, टोकन और किसानों की सुविधा के लिए शौचालय, छाया, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने समिति प्रबंधक से किसानों को काटे गए टोकन के बारे में पूछताछ की तथा रकबा समर्पण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे उपस्थित थे। चंद्राकर/28 नवंबर 2025