क्षेत्रीय
28-Nov-2025


गौरेला पेंड्रा मरवाही (ईएमएस) । कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा का गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई कक्ष, बालक एवं बालिका छात्रावास, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया। साथ ही कम्प्यूटर लैब में सीटो की उपलब्धता और पुस्तकालय में सिलेबस के अनुसार पुस्तकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ किया। उन्होंने मेस में भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बच्चों के साथ दोपहर का भोजन भी किया और भोजन के दौरान बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई एवं दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्हांने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने की समझाईश देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी उपस्थित थे। चंद्राकर/28 नवंबर 2025