गौरेला पेंड्रा मरवाही (ईएमएस) । कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी स्कूलों का सघन निरीक्षण और शिक्षकों की बैठक लेकर विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, पिछले बोर्ड परीक्षा में परिणाम का प्रतिशत सहित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा कर रही हैं। साथ ही पिछले बोर्ड परीक्षा में 10वीं, 12वीं का परिणाम जिले में संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जिले में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को निदेर्शित किया जा रहा हैं। कलेक्टर ने गुरूवार को गौरेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरिया का निरीक्षण किया और शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी और बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली और शिक्षकों से कहा कि अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें। समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करें, कमजोर बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अतिरिक्त क्लास लें तथा ब्लूप्रिंट के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे उपस्थित थे। सत्यप्रकाश/ चंद्राकर/28 नवंबर 2025