ग्वालियर (ईएमएस) । नगर निगम के आयुक्त संघ प्रिय एवं अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार के निर्देशानुसार जोन 11 वार्ड 30 के टीसी मिलन पलिया एवं सहायक मंगल कुशवाह द्वारा संपत्तिकार वसूली के लिए कुटुंब अपार्टमेंट के बाहर बलवंत नगर में संपत्ति कर कैंप का आयोजन किया जावेगा । भवन स्वामियों की सुविधा हेतु 29.11.2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर लगाया जाएगा । इसके उपरांत बकाया राशि निकालने पर मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत नियम अनुसार चल अचल संपत्ति की जपती कुर्की जैसी कार्रवाई की जाएगी जिसकी समस्त जन्मेवारी भवन स्वामी की होगी। भवन स्वामी जपती एवं कुर्की जैसी कार्रवाई से बचने के लिए पिछली रसीद लेकर आवे एवं जो भवन स्वामी टैक्स जमा कर रहे हैं वह एक रजिस्ट्री की छाया प्रति एवं भवन भूमि से संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रति लेकर कैंप में उपस्थित होकर योजना का लाभ ले। संपत्ति कर को लेकर अधिक जानकारी के लिए टीसी मिलन पलिया मोबाइल.6002546002, एवं सहायक टीसी मंगल कुशवाह 7974003700 से संपर्क कर सकते हैं।