- साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम - बड़े भाई का दिये थे चोरी के दो लाख, खरीदा आईफोन, तीनो गिरफ्तार - कीमती माल रखने के लिये बने सीक्रेट लॉकर में लगा दी थी सेंध भोपाल(ईएमएस)। मुंबई में काम कर रहे एक होम आर्किटेक्टर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित घर में बने सीक्रेट लॉकर से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में पुलिस ने तीनो आरोपियो से सोने-चॉदी के जेवरात सहित 70 लाख का माल बरामद किया है। वारदात का मुख्य आरोपी फरियादी का पूर्व केयर टेकर निकला जिसे घर में बने गुप्त लॉकर की जानकारी थी। उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। उसके साथी ने बाद में चोरी की रकम में से दो लाख रुपये अपने बड़े भाई को दिये और मुख्य आरोपी के साथ शहर छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने उसे और उसके साथी को गुना से दबोचा है। * यह था मामला पुलिस के अनुसार 56 वर्षीय मनीष ब्यौहार पिता स्वश्री सुरेश चन्द्र ब्यौहार (56) ने 23 नवंबर को अपनी शिकायत में बताया था, की वह हबीबगंज थाना क्षेत्र की अशोका सोसायटी में रहते हैं, और आर्किटेक्ट का काम करते हैं। इन दिनो वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। काम के सिलसिले में उनका भोपाल आना-जाना लगा रहता है। मनीष ने पुलिस को बताया कि घर में बुक शेल्फ के बीच उन्होंने गुप्त लॉकर बनवाया हुआ है। 15 जुलाई को उन्होंने लॉकर में सोने, चांदी के जेवर और नगदी रखी थी। इसके बाद मुंबई चले गए। वहां से 22 नवंबर की रात 8 बजे अपने घर पहुंचे जब उन्होंने बुक शेल्फ के बीच गुप्त लॉकर को खोलकर देखा तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर, हीरे की रिंग और नगदी सहित 10 लाख का माल गायब था। * तकनीकी जॉच में मिली पूर्व केयर टेकर की मौजूदगी अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में संदेही की मौजूदगी नजर आई। आगे की जॉच में पता चला की नजर आ रहा संदेही फरियादी के यहॉ साल 2023 में काम करने वाला पू्र्व केयर टेकर सोहित नामदेव उर्फ कल्लू है। पुलिस टीम ने शक के आधार पर सोहित नामदेव उर्फ कल्लू की तलाश शुरु की। तब पता चला की वह घटना के बाद शहर छोड़कर अपने पैतृक नगर दुर्गा नगर कालोनी जिला गुना चला गया है। पुलिस टीम ने उसे गुना में घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया। * साथी के साथ की थी चोरी, भाई चोरी की रकम से खरीदा आईफोन पूछताछ में सोहित ने बताया की उसने अपने साथी रवि सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी गुना के साथ मिलकर 29 जुलाई 2025 को फरियादी मनीष के मकान में चोरी की थी। आरोपी रवि सोनी अपने बङे भाई राजू सोनी के साथ ईश्वर नगर में रह रहा था, वहीं सोहित उर्फ कल्लू भी अपने रिस्तेदार के घर ईश्वर नगर में ही रह रहा था। चोरी के बाद दोनो भोपाल छोड़कर फरार होकर गुना चले गये थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रवि सोनी को भी धर दबोचा। उसने खुलासा किया की चोरी की रकम में से उसने अपने बङे भाई राजू सोनी को 2 लाख रूपये नकद दिये थे। और एक आईफोन खरीद लिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख की नकदी सहित चोरी के माल से खरीदा गया आईफोन जप्त किया है। इसके बाद पुलिस ने उसके बड़े भाई राजू सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस चोरी का अन्य माल सोने के बिस्किट, चूङिया, चेन ,कान की वाली, 3 लाख रूपये नकदी सहित 70 लाख का माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। * पहले से थी सीक्रेट लॉकर की जानकारी पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि सोनी ने बताया की वह फरवरी 2024 से फरियादी के मकान पर केयरटेकर के रूप में अपने रिश्तेदार विक्की सोनी के साथ दिन के समय मकान की देखरेख करता था। वहीं पूर्व में केयर टेकर के रूप में फरियादी के घर काम कर चुका सोहित उर्फ कल्लू पिता गिर्राज नामदवे भी दुर्गा नगर कालोनी गुना का रहने वाला है, दोनों आपस में पूर्व परिचित है। आरोपी सोहित उर्फ कल्लू ने फरियादी के घर में काम करते समय घर में बने सीक्रेट लॉक्र को खोलते हुए देख लिया गया था। इसकी जानकारी उसने वर्तमान में केयर टेकर का काम कर रहे रवि सोनी को दी इसके बाद दोनो ने चोरी की प्लानिंग बना डाली। 29 जुलाई को रवि सोनी ने साथी केयर टेकर विक्की सोनी के साथ दिन के समय ड्यूटी करते समय मनीष के मकान की पहली मजिंल का दरवाजा खोल दिया था। इसके बाद उसी दिन रात को सोहित उर्फ कल्लू के साथ मिलकर मकान की बाउन्ड्री वॉल और रेलिंग के सहारे पहली मजिंल से भी जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी रवि सोनी के खिलाफ गुना कोतवाली सहित राजधानी के शाहपुरा और हबीबगंज थाने में तीन प्रकरण दर्ज है। जुनेद / 28 नवंबर