- घसीटते हुए कमरे में ले गये मारपीट के दौरान प्रायवेट पार्ट भी किये वार - एबीवीपी-एनएसयुआई ने प्रदर्शन कर नेम प्लेट पर पोती कालिख, भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित फार्मेसी काउंसलिंग कार्यालय के परिसर में युवक के साथ मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। मारपीट की घटना के साथ ही युवक द्वारा सारी घटना की जानकारी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवक ने फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये है। जारी वीडियो में पीड़ित ने बताया की- मेरा नाम तुषार सुनार है। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य अधिकारियों ने मुझे खूब मारा है। मुझे घसीटकर अंदर ले गए। मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी मारा, ब्लीडिंग हो रही है। उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित तुषार के मुताबिक, वह पिछले एक महीने से सर्टिफिकेट पर डिजिटल साइन कराने के लिए काउंसिल के चक्कर काट रहा था। हर बार उसे टाल दिया जाता। रजिस्ट्रार मैडम से शिकायत करने गया तो वे लंच पर चली गईं। घंटों तक लौटकर नहीं आईं। शुक्रवार को एक बार फिर काउंसिल कार्यालय पहुंचा और जब अधिकारी के केबिन में जाने लगा तो गार्ड ने उसे रोकते हुए उसका कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया। जब उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तब गार्ड को धक्का लग गया और वह पीछे चैनल से टकरा गया उसके सिर में चोटं आ गई। इसके बाद पूरा स्टाफ बाहर आ गया, सभी उसे घेरकर उसे पकड़ा और कमरे में ले जाकर बंधक बनाते हुए जमकर मारपीट की। घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य स्टूडेंट्स ने भी अपनी समस्याओ के बारे में बताते हुए कहा की गार्ड ने पहले युवक का कॉलर पकड़ा था, उसके बाद मारपीट शुरू हुई। लोगों ने कहा कि वहां एक पुलिसकर्मी मौजूद था, लेकिन उसने तुषार को बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं एक अपने काम के चलते यहॉ आई महिला का कहना है की अधिकारी धमकी दे रहे थे, कि अगर कोई वीडियो बनाएगा तो उसका रजिस्ट्रेशन या रिनुअल नहीं किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही एनएसयूआई और एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने प्रदर्शन कर घटना पर अपना आक्रोश जताते हुए फार्मेसी काउंसिल दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया। सइ दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने दफ्तर परिसर में नारेबाजी करने के साथ ही अध्यक्ष की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। संगठन का कहना है की जब तक संजय जैन इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा घटना में आगे की जॉच करते हुए घायल सुरक्षा गार्ड और युवक का मेडिकल कराया जा रहा है, जॉच के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 28 नंवबर