क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


- करीब डेढ़ महीने बाद आया पकड़ में, 50 हजार का बरामद भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने सूने घर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का ड्राइवर निकला जिसके कब्जे से 50 हजार की नगदी सहित वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद  की गई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 अक्टूबर 2025 को नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स में रहने वाले सतीश पारदासानी पिता हरीष कुमार पारदासानी (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की बीती 16 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने गये थे। बाद में देर रात करीब ढाई बजे वह वापस घर लौटने के बाद सो गए। अगली सुबह उनके पिता ने बताया की उनके कमरे में रखे बैग मे रखे साढे तीन लाख रुपये चोरी हो गए है। मामला दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी सुरागो की मदद से संदेही आरोपी की पहचान जुटाकर मुखबिर की मदद से रनवीण कनाडे पिता दिलीप कनाडे (31) निवासी ए7, एफ 5, मल्टी वाजपेयी नगर भोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने खुलासा किया की समारोह में जाने वाले दिन परिवार को छोड़ने के बाद उसने वापस आकर सूने मकान से नगदी चोरी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार 50 हजार की नगदी सहित घटना मे इस्तेमाल की गई कार  बरामद की है। पुलिस आरोपी से बाकी रकम के बारे में पूछताछ कर उसकी बरामदगी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 28 नवंबर