देवरी/केसली (ईएमएस)। वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेमिड असेट्स के सुगम और त्वरित निपटान के लिए अभियान अक्टूबर दिसंबर 2025 देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आपकी पूंजी आपका अधिकार जागरूकता , सुगमता एवं क्रियान्वयन अभियान के अंतर्गत डेफ अकाउंट एक्टिवेशन कैंप का आयोजन मध्य प्रदेश डे आजीविका मिशन कार्यालय परिसर में हुआ आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि डेफ अकाउंट क्या होता है ,अकाउंट डेफ में कैसा जाता है डेफ अकाउंट को एक्टिवेट कैसे करते हैं इसकी क्या प्रोसेस होती है एवं इसके क्या क्या लाभ होते हैं । साथ ही बताया कि एक हितग्राही आदिश जैन जिनकी श्रीमति श्रद्धा जैन हैं , श्रीमति श्रद्धा जैन के देहांत के बाद खाता इनएक्टिव होने से उनका अकाउंट डेफ हो गया था ,इसके लिए उनके पति आदिश जैन ने बैंक अधिकारयों से संपर्क करने डेफ अकाउंट को एक्टिवेट की प्रक्रिया पूर्णं करके खाते में जमा 140000 की धनराशि प्राप्त की है ,ऐसे ही अधिकारियों ने बताया कि आर बी आई एक पहल कर रहा है कि जिनके खाते 10 वर्ष या उससे अधिक समय से असंचालित है वो डेफ अकाउंट हो जाते हैं उनमें जमा धनराशि का अधिकार प्राप्त करने के लिए आपको डेफ अकाउंट एक्टिवेशन करवाना होता है इसके लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं साथ ही बताया कि अपने खातों से समय समय पर लेन देन करते रहें जिससे आपका खाता सुद्रण रूप से संचालित होता रहे और आपको किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने मौजूद लोगों को बैंक से प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर आमजन एवं हितग्राहियों को जागरूक किया गया इस अवसर पर आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक संजय सेजकर जिला अग्रणी प्रबंधक चेतेंद्र सिंह, अनीता मिश्रा एस बी आई केसली अंशुमन सिंह क्षेत्रीय कार्यालय शाखा प्रबन्धक एस बी आई केसली,उत्तम सिंह रैकवार डीलर वर्टिकल इंचार्ज, सुषमी कुमार गौतम,सुनील सनोडिया शाखा प्रबन्धक सी बी आई केसली शैलेन्द्र सूर्यवंशी शाखा प्रबंधक एम पी जी बी केसली),प्रदीप कुमार मीणा ओ ए एम पी जी बी दमोह ओम शुक्ला सहित आजीविका मिशन के प्रबन्धक नीरज चौरसिया ,उपप्रबंधक विजय पाराशर,सूर्यभान सिंह राजपूत, दीपांशु पांडेय, मीना जैन, राजेश्वरी ठाकुर, ऋचा लोधी, रीना गौंड, ज्योति पटेल राजकुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। निखिल सोधिया/ईएमएस/28/11/2025