क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने 28 नवम्बर,2025 को संरक्षा ,यात्रियों की सुरक्षा एवं परिचलनिक सुधार एवं वाराणसी-देवरिया सदर रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा हेतु विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण तथा भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों का स्टेशन निरीक्षण किया । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया के माननीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के साथ देवरिया सदर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत रु 36.52 करोड़ की लागत से चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देवरिया सदर के निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन आंतरिक भाग में यात्री सुविधाओं और फसाड की कार्य प्रगति, सर्कुलेटिंग एरिया की सड़क,नाली और अप्रोच रोड के निर्माण की प्रगति,फुट ओवर ब्रिज के सभी चारो फाउंडेशन निर्माण कार्य,इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के अंतर्गत संरचनात्मक कार्य,प्लेटफॉर्म की फ्लोरिंग एवं शेड की सीलिंग निर्माण कार्य,आगमन-प्रस्थान द्वार के सुंदरीकरण,पार्किंग,यात्री प्रतीक्षालय के नवीनीकरण,टिकट काउंटर,यात्री शेड एवं प्लेटफार्म की फाल सीलिंग,अप्रोच मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया तथा अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप में स्टेशन भवन,कोनकोर्स, एफ ओ बी,पुस्तकालय एवं प्रतीक्षालयों में फिनिशिंग का कार्य स्थानीय कला और संस्कृति के अनुरूप किये जाने और सभी कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। इसके पश्चात सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक के साथ देवरिया के व्यस्ततम समपार संख्या 129 spl का गहन निरीक्षण किया और इस समपार फाटक पर प्रायः होने वाली जाम की समस्या को अतिशीघ्र दूर करने हेतु प्रस्तावित लिमिटेड हाईट सबवे(LHS) के शीघ्र निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के उपरांत देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबंधक आशीष जैन के साथ अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत देवरिया सदर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक ली और स्थानीय यात्रियों की भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत के पुनर्विकास कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने स्टेशन के विकास की कार्ययोजना का ब्लू प्रिंट देखा और स्टेशन सीमा में पड़ने वाले समपार फाटकों के व्यवस्थापन के सम्बंध में जानकारी ली । माननीय सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक को स्टेशन पर प्रस्तावित पुनर्विकास संबंधित सभी कार्यों को स्थानीय कला और संस्कृति के दृष्टिगत पुनः नियोजित कर कार्य कराने का निर्देश दिया। इस अवसर देवरिया सदर स्टेशन पर एक औपचारिक वार्ता में सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मै रेलवे को धन्यवाद देना चाहता हूँ की लगभग विगत माह में जब मैंने महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक महोदय से बात की कि हमलोग इस स्टेशन को देवरिया मय करें देवारण्य मय करें और दिव्य देवरिया की ब्राण्डिंग से जोड़ें तो उन्होंने सहर्ष इस अनुरोध को स्वीकार किया उसके बाद मैंने भी अपनी व्यक्तिगत डिज़ाइन दी जिसे पुनर्विकास योजना में शामिल किया गया । इसके पूर्व अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने भटनी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भटनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1,2 व 3 का निरीक्षण कर प्लेटफॉर्म पर स्थित विभिन्न कार्यलयों,यात्री प्रतीक्षालयों, पैदल उपरिगामी पुल एवं स्टॉलों का निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं साफ-सफाई के विषय में संबंधित को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित माइक्रोवेव कार्यालय एवं विद्युत पावर कार्यालय का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई के सम्बंध में निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अनुपयोगी (Dump) सामग्रियों को शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी-देवरिया सदर विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के अंतर्गत इस रेल खण्ड पर परिचलनिक सुधार, संरक्षा, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन, रेल पथ,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,सिगनल की दृश्यता एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी । डॉ नरसिंह राम /28 नवंबर2025