क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कोकता बायपास चौराहे पर नशे की हालत में झगड़ रहे दो व्यक्तिायो का झगड़ा शांत कराने पहुचीं डायल-112 का शराबियों ने पत्थर मारकार आगे का कांच फोड़ दिया। बाद में डायल-112 चालक दीपक राजपूत घटना की सूचना थाने में दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मिथुन कुमार ढहेरिया कोकता में मेहनत-मजदूरी करता है। उसे शराब का शौक है, मजदूरी करने के बाद वह यहां कलारी पर शराब पीने पहुंचा था। इसी दौरान उसका एक अन्य युवक से विवाद हो गया, दोनो ही नशे की हालत में थे। झगड़ा बढ़ने पर वहां मौजूद लोगों ने डायल-112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल-112 ने बीचबचाव कर दोनों को अलग-अलग करने का प्रयास किया। इस पर गुस्साये मिथुन ने पत्थर उठाकर डायल-112 पर मार दिया। पुलिस ने मिथुन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 28 नवंबर