राष्ट्रीय
01-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने लगातार संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान किया है। एक्स पर पोस्ट में कांग्रेस नेता खड़गे ने पीएम मोदी पर भटकाने का आरोप लगाकर कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाए। खड़गे ने दावा किया कि सिर्फ पिछले मानसून सत्र के दौरान कम से कम 12 बिल जल्दबाजी में पास किए गए। इसमें से कुछ 15 मिनट से भी कम समय में और कुछ बिना किसी चर्चा के पास हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि विवादास्पद कानून जैसे कृषि कानून, जीएसटी और इंडियन सिविल सिक्योरिटी कोड संसद में जबरदस्ती पारित हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी संवेदनशील मुद्दों पर मौन रहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, जब मणिपुर का मामला संसद में उठा, तब तक आप चुप रहे, जब तक विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया। एसआईआर को लेकर खड़गे ने बीएलओ की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अत्यधिक कार्यभार के कारण बीएलओ जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों, वोट चोरी की आशंका को संसद में प्रमुखता देना चाहता है और इस पर सवाल उठाता रहेगा। खड़गे ने कहा, भाजपा अब भटकाने का खेल बंद करे और संसद में आम जनता के असली मुद्दों पर चर्चा करे। सच यह है कि लोग बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता और देश के संसाधनों की लूट के कारण संघर्ष कर रहा है, जबकि सत्ता में बैठे लोग सत्ता के अहंकार में ड्रामा कर रहे हैं। आशीष दुबे / 01 दिसंबर 2025