नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत से खौफजदा पाकिस्तान ने टेरर कैंप्स को और पीछे अपने मुल्क के गहराई वाले इलाकों में शिफ्ट किया है ताकि वे आतंकी लॉन्च पैड्स कहीं ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के टारगेट ना बने। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने संभावित मिसाइल परीक्षण के मद्देनज़र 6-8 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर 14,000 किलोमीटर के क्षेत्र में नो-फ्लाई ज़ोन नोटिस दिया है। नोटम या हवाई मिशनों के लिए नोटिस, पायलटों, एयरलाइनों और हवाई यातायात नियंत्रकों को जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक अलर्ट है, जब भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी होती है जो किसी उड़ान की सुरक्षा या योजना को प्रभावित कर सकती है। इसके पहले त्रिशूल नाम के युद्ध अभ्यास में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना का जॉइंट ऑपरेशन किया था। इसके द्वारा भारत की बढ़ती संयुक्त युद्ध क्षमता, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन को दिखाया जाएगा। 11 से 12 दिनों तक इतने बड़े इलाके में भारत की तीनों सेनाओं के युद्ध अभ्यास से पाकिस्तान भी इतना डर गया कि उसने भी 2 दिन के लिए नोटम जारी कर दिया। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के खौफ से पहले ही डरा हुआ है। और अब पाकिस्तान पर कभी भी चौतरफा मार पड़ने वाली है। इसका आभास अभी से मुनीर एंड कंपनी को हो चुका है। जिससे मुल्ला मुनीर और पाक पीएम शाहबाज पूरी तरह से डरे और सहमे दिखाई दे रहे हैं। इस बार यह डर दिखा पाकिस्तान की एक नापाक करतूत से। बीएसएफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 72 आतंकवादी लॉन्चपड्स भारत से दूर पाकिस्तान के गहराई वाले क्षेत्रों में शिफ्ट किए हैं। कई आतंकियों को एक साथ मिलाकर अब पाकिस्तान प्रशिक्षण दे रहा है और सीमा पर फिलहाल कोई अलार्म नहीं है। आसिम मुनीर को लग रहा है कि इंडियन आर्मी इसी बर्फबारी में अपनी सेना के साथ बहुत जल्द बड़ा ऑपरेशन लांच कर सकती है और इंडियन आर्मी लोगों को निशाना बनाती नहीं यह बात पाकिस्तान भी जानता है। भारतीय सेना के निशाने पर होते हैं सिर्फ आतंकियों के लांच पैड़ होते है। आशीष दुबे / 01 दिसंबर 2025