हैदराबाद (ईएमएस)। हैदराबाद के प्राइवेट स्कूल में नर्सरी की बच्ची के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला अटेंडेंट को बच्ची को बेरहमी से पीटते, धक्का देते और जमीन पर गिराकर लात मारते देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार की है। शिकायत के अनुसार, आरोपी महिला बच्ची को वॉशरूम ले गई। महिला अटेंडेंट ने बच्ची पर कई बार हमला किया और एक मौके पर उसे कुचलने की भी कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला को बच्ची को मारते, जमीन पर धक्का देकर गिराते, यहां तक कि गला दबाते हुए देखा गया। आरोपी की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। नर्सरी स्कूल के नजदीक रहने वाले शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। विनोद उपाध्याय / 01 दिसम्बर, 2025