क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा थाना पुलिस ने इलाके के एक मकान में बीते दिनो हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए फरियादी के यहॉ काम करने वाली वृद्ध नौकरानी सहित उसकी भतीजी को गिरफ्तार कर दोनो के कब्जे से 1.5 लाख की नगदी, सोने की चैन सहित 3 लाख का माल जप्त किया है। थाना प्रभारी निरी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की 23 नंवबर 2025 को फरियादी रामशंकर भवरे पिता शोभाराम भवरे (44) निवासी साक्षी बंगलो महाकाली सोसायटी त्रिलंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उनके घर की अलमारी से 2 लाख 7 हजार की नगदी सहित सोने की चैन चोरी चली गई है। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर जॉच शुरु की। जॉच के दौरान हाथ लगे सुरागो के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की मदद से फरियादी के घर पर काम करने वाली नौकरानी संतोष बाई पति स्व मोहन सावनेर (60) और उसकी बहन की बेटी पिकी शिंदे पति संजय शिंदे (29) दोनो निवासी बाबा नगर शाहपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनो ने बताया की 17 नवंबर को मौका मिलने पर उन्होनें रामशंकर भवरे के यहॉ से माल चोरी किया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया माल जप्त कर लिया है। जुनेद / 1 दिसंबर