इन्दौर (ईएमएस) अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था परिजनों ने उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कल रविवार को उसकी मौत हो गई । मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। मृतक का नाम संजय पिता भोलाराम अवासे उम्र तीस साल निवासी नया बसेरा है। पूछताछ में पुलिस को युवक के आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाते बताया कि उसकी पत्नी लगातार तलाक देने के लिए उस पर दबाव बना रही थी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में था। वहीं मृतक के भाई नीलेश ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी मुस्कान अपनी मां के घर चली गई थी और लगातार संजय पर तलाक देने के लिए दबाव बना रही थी। जिसके चलते ही उसने यह कदम उठाया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।