क्षेत्रीय
भोपाल(ईएमएस)। भोपाल में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले देश के पहले विशाल अखिल भारतीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक है। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि देश के विभिन्न प्रांतो के साथ-साथ विदेश में निवास कर रहे अप्रवासी भारतीयों के भी आवेदन निरंतर हो रहे हैं। आयोजन समिति अपने स्तर पर तैयारी की समीक्षा कर तैयारी में लगी हुई है।