रांची(ईएमएस)।आगामी 5 से 7 दिसंबर तक गोड्डा में आयोजित 24वीं जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए आयोजित खुली चयन प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के कुल 103 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर महिला वर्ग से 15 व पुरुष वर्ग से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों को 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रामदास भट्टा सेंटर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।चयन प्रक्रिया के दौरान अमरीक सिंह, हरे राम, अरशद अली, दीपक कुमार, राकेश महतो, धनरंजन शर्मा, खेमराज साहू, रवि कुमार, अमन सिंह, आशीष और मुन्ना कुमार उपस्थित थे। चयनित महिला खिलाड़ियों में रिया माझी, खुशी पात्रो, अनुश्री सिंह, आयुषी कुमारी, पूनम कुमारी यादव, रानी कुमारी, कोमल भूमिज, कृति, प्राची कुमारी, भावना मिश्रा, स्मृति साव, मुस्कान कुमारी, निकिता अधिकारी, नीलम सिंह, रूसडा रिया एवं गुड्डी मुर्मू शामिल हैं।वहीं, चयनित पुरुष खिलाड़ियों में सत्यम बाघ, रोनी भट्टाचार्ज, प्रेम कुमार, संदीप चौहान, अंकित यादव, गोपाल कुमार, तरुण पटनायक, अंशु प्रसाद, ऋषभ कुमार सिंह, आयुष कुमार झा, प्रियांशु कुमार सिंह, मयंक कुमार, साहिल कुमार, आर्यन सिंह एवं हमीद अहमद शामिल हैं। कर्मवीर सिंह/01दिसंबर/25