क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


झाबुआ (ईएमएस) दिसम्बर माह के प्रथम कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैण्ड दल के सहयोग और वाद्ययंत्रों की संगति के साथ राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन में जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सहित विद्यालयीन छात्राएं मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय परिसरों में राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन आयोजित किया जाता है, और इसी क्रम में आज सोमवार को माह के प्रथम दिन कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में विधिवत रूप से सामूहिक गायन कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। कलेक्टर नेहा मीना ने छात्राओं द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं ने अत्यंत अनुशासित, प्रभावी और सुमधुर प्रस्तुति दी है। ऐसे प्रयास न केवल विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाते हैं, बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन भी विकसित करते हैं। कलेक्टर ने छात्राओं को आगामी राष्ट्रीय पर्वों एवं जिला स्तरीय परेड कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इन बच्चियों को निरंतर अभ्यास करने और बैण्ड दल की क्षमताओं को और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही कलेक्टर ने छात्राओं के लिए बैण्ड दल के गठन की पहल हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी की भी सराहना की। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मण्डलोई, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भास्कर गाचले, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/1/12/2025/